सब पर करम सब पर रहम.... सब की सुनी और सब को साधा 2019 के लिए

Share:
मानव मात्र की आजीविका के केवल तीन साधन है कृषि पशुधन और उद्योग इन्हीं तीन साधनों के सहारे मानव स्वावलंबन एवं स्वाभिमान पूर्ण जीवन बिता सकता है पंडित दीनदयाल उपाध्याय की इस अवधारणा को आधार मानते हुए शुक्रवार को योगी सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रवेश किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों साधनों के सहारे मैं सिर्फ ग्राम राज्य का सपना देखा है बल्कि बजट कम मंडल के सभी के लिए योजनाओं की सौगात दी है उद्योग के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ ही तमाम योजनाओं के सहारे कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है देश के इस सबसे बड़े राज्य में सबसे बड़े बजट में मुख्यमंत्री योगी ने 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को आगे बढ़ाया है साथ ही एकात्म मानववाद की धारणा को धरातल पर लाने की कोशिशों के तहत सामाजिक क्षेत्र के सभी सरोकारों पर ध्यान देने की कोशिश की है सबका साथ सबका विकास को शुक्रवार को मानते हुए अल्पसंख्यकों के लिए बजट आवंटन की धनराशि पर आई है कई नई योजनाओं के जरिए जमीनी स्तर पर उद्योगों की बेल की फलने-फूलने के संकेत दिए हैं इसके साथ ही युवाओं को शिक्षा रोजगार व बिजली के क्षेत्र भी प्राथमिकता के केंद्र में नजर आते हैं एंटी रोमियो स्क्वायड गौ रक्षा बूचड़खाने बंद करो जैसे अभियान हिंदुत्ववादी सरकार के नारे और संप्रदायिकता का शोर यदि 11 महीने तक उत्तर प्रदेश की छवि इन्हीं मुद्दों के आधार पर करने की कोशिश होती रही तो इसके बिल्कुल उलट है योगी सरकार का शुक्रवार को आया दूसरा बजट यह बजट केवल आगे की बात करता है भाजपा भूली कुछ नहीं है और उसका सारा एजेंडा बजट में मौजूद है लेकिन खून भी इसी बात की है कि वह विकास कार्यों पर हावी नहीं हो पा रहा है इस प्रगतिशील बजट का केंद्रीय भी स्वर्ग विकास है अच्छी बात यह है कि बजट को तत्कालीन राजनीतिक ग्रहों से मुक्त रखते हुए इसे लोकप्रिय बनाने की चिंता नहीं की गई है बड़ी सावधानी से सड़क के मुद्दों को सदन में काबू कर लिया गया है बजट में शोर नहीं है बल्कि यह खामोशी से विकास के कार्यों पर जोर दे रहा है यही कारण है कि बजट में सभी वर्गों को कुछ ना कुछ मिलता दिखता है गोशालाओं के निर्माण के लिए 70 करोड रुपए दिए गए हैं ब्रज के विकास के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है और कुंभ के लिए 15 सो करोड रुपए दिए जाएंगे लेकिन दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है खास बात यह है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर की जोड़ने पर 500 करोड़ खर्च किए जाएंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सरकार 650 करोड़ खर्च करने जा रही है योगी सरकार का पहला बजट किसानों की ऋण माफी का वादा पूरा करने की दवा में आया था लिहाजा बड़ी योजनाओं के लिए पैसा निकालने तब सरकार के हाथ बंधे थे इस बार ऐसा नहीं हुआ बजट खेती पशुपालन उद्योग युवाओं और ढांचागत सुविधाओं पर बहुत जोर दे रहा है वित्त मंत्री जानते हैं कि पेट किसान भरता है और रोजगार उद्योगों से आता है तो उन्हें दोनों ही क्षेत्रों को भरपूर ध्यान रखना होगा हाल ही में नीति आयोग ने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश को देश के सबसे 21वें नंबर पर रखा था शायद इसीलिए स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार ने बहुत ध्यान दिया है शिक्षा के लिए 68000 करोड और स्वास्थ्य के लिए 21000 करोड रुपए सरकार ने का प्रभाव सरकार ने प्रावधान किया है सड़कों के लिए भी करीब 29000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे मदरसों के लिए भी 400 करोड़ निकालकर सरकार ने सबको सांस लेने की अपनी मंशा पर मोहर लगाई है बजट पर प्रधानमंत्री मोदी की स्पष्ट छाप है और इसलिए इसमें केंद्रीय योजनाओं को बहुत महत्व दिया गया है देखा जाए तो यूपी का बजट केंद्र सरकार के हालिया बजट का विस्तार है यह केंद्रीय योजनाओं को जनता तक ले जाने की चिंता करता है मार्च 2019 तक राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है कृषि में तकनीक का दखल बढ़ाने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज- 3 को इस श्रेणी में रखा गया है 2019 समूची भाजपा के लिए बड़ी परीक्षा साबित होने वाला है राष्ट्रीय राजनीति के कई बड़े सवाल भाजपा की जीत हार से तय होने हैं भावी दंगल में 2014 की 73 सीटों की चुनौती योगी सरकार के सामने हैं और उत्तर केवल जनता जनार्दन के पास है