भारत में सबसे बड़ा घोटाला दो सरकारों के बीच एक घोटाला मगर पापी कौन

Share:
Punjab National Bank में हुआ 11300 करोड़ रुपए का घोटाला भले देश में अब तक का सबसे बड़ा स्कैम हो लेकिन सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर बैंकों को चूना लगाने का यह पहला उदाहरण निश्चित तौर पर नहीं है केवल पारीक हो या हर्षद मेहता इन सभी मामलों में बस बैंक इस टाइम का आकार और दोषियों के नाम ही बदलते हैं बाकी यह सभी अपने समय में बैंकिंग सिस्टम की खामियों को आईना दिखाने की नजीर बने हैं
Punjab National Bank SBI के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है पंजाब नेशनल बैंक का कुल बाजार पूंजीकरण 30477.50 करोड़ रुपए है तो आप बैंक के सभी शेयर खरीद सकते हैं अब यह घोटाला कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप ऐसा लगाइए कि यह बैंक के कुल बाजार पूंजीकरण के एक तिहाई के बराबर है बैंकों में पूंजी का आधार बढ़ाने के लिए सरकार बैंकों में पुनः पंजीकरण करती है टूटे हुए कर्ज की वजह से बैंकों की पूंजी में वास होता है साथ ही ज्यादा कर्ज बांट सके इसके लिए ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होती है बजट 2018 में बैंकों के पूंजीकरण के लिए 31 मार्च से पहले 88139 करोड़ में से 8139 करोड रुपए बजट से और 80 हजार करोड़ रुपए ब्रांड से जुटाने हैं इस पूंजीकरण में से पंजाब नेशनल बैंक के खाते में कुल 5473 करोड़ रुपए की रकम आनी थी यह घोटाला बैंक को सरकार से मिलने वाली पूंजी का 2 गुना है पिछले वित्त वर्ष यानी 2016 17 में पंजाब नेशनल बैंक को टोटल 1324.80 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ
घोटाले की रकम बैंक के 1 साल के मुनाफे से 10 गुना बड़ी है इसको ऐसे भी समझ सकते हैं कि बैंक अगर अपने मुनाफे से ही घोटाले की रकम को चुकाना चाहे तो उसे 10 साल लग जाएंगे वह भी तब जब बैंक को पिछले साल की तरह ही लगातार मुनाफे हो रहे
 Punjab National Bank मैं टोटल 143 ऐसे अकाउंट है जिन में डूबे हुए कर्ज की राशि 100 करोड़ से ज्यादा है या नहीं सिर्फ 143 खातों में बैंक को कुल 14300 करोड रुपया डूबा हुआ है घोटाले की 11300 करोड रुपए की राशि इस के करीब 80 फीसद के बराबर है मयंक के कुल एनपीए 57630 करोड़ रुपए है मार्च 2017 के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की देशभर में 6938 ब्रांच है जिनमें कुल 73919 कर्मचारी काम करते हैं बैंक पूरे साल में इन कर्मचारियों को करीब 5420 करो रुपए खर्च करती है घोटाले की रकम कर्मचारियों पर किए जाने वाले सालाना खर्च के दोगुने से भी बड़ी है