कप्तान रोहित के अर्ध शतक के दम पर भारत फाइनल में

Share:

      बांग्लादेश को 17 रनों से किया पराजित

पिछले 7 पारियों से रनो को तरस रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर की शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने बुधवार को कोलंबो में खेले गए टी-20 सीरीज T20 के मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रनों से हरा दिया
भारत अपने आखिरी लीग मैच खेलकर तालिका में चार मैचों में 3 और एक हार के साथ 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है मेजवान श्रीलंका दूसरे जबकि बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है दोनों के बीच लीवर का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा इस मुकाबले से ही सीरीज के दूसरे फाइनलिस्ट का निर्णय होगा रोहित के अलावा रैना की तेज तर्रार पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया जवाब में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेशी टीम 6 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच गंवा बैठे इस से विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम कि मेहनत पर पानी फिर गया

             वाशिंगटन की सुंदर गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सुंदर की फिरकी में फंस गए वाशिंगटन ने अपनी शुरुआत की इस पहल को सुंदर बनाते हुए तमीम इकबाल और लिटन दास एवं सौम्या सरकार को चलता किया इस बीच यजुवेंद्र सिंह चौहान ने कप्तान महमूदुल्लाह को राहुल के हाथे कवच दे बैठे इसके बाद रहीम ने सब्बीर रहमान के साथ मिलकर पारी को संभाला दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 48 गेंदों में 65 रनों की उपयोगी साझेदारी की लेकिन रहमान को शार्दुल ठाकुर ने बोल कर दिया रहीम पारी के 18 ओवर में सिराज की गेंद पर उन्हीं को कर्ज दे बैठे लेकिन यह गेंद कमर की ऊंचाई के चलते नो बॉल हो गई इसके बाद फ्री हिट पर रहीम ने चौका लगा दिया शिवराज ने 4 ओवर में 50 रन