क्या आप जानते है कि आप प्रधानमंत्री मोदी से कैसे मिल सकते है / how you can meet pm Modi. Prime minister

Share:

Do you know how you can meet Modi

नमस्कार मेरा नाम है अंकित त्रिपाठी. आज हम बात करते हैं कि एक आम आदमी प्रधानमंत्री से कैसे मिल सकता है। 

हर नागरिक को अपने प्रधानमंत्री से मिलने का अधिकार है. भारत के कई नागरिक अलग-अलग मुद्दोंविचारोंसुझावों एवं शिकायतों पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री से संपर्क करना चाहते हैं. हम सब यह जानते हैं कि प्रधानमंत्री संघीय कार्यपालिका का प्रमुख और मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है. वह राष्ट्रपति के कृत्यों का संचालन भी करता है. इसलिए भारत में प्रधानमंत्री का पद काफी महत्वपूर्ण है. अगर आम नागरिक या अन्य लोग प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और अपनी गंभीर समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो वह कैसे प्रधानमंत्री से मिल सकते है.

राष्ट्रपति द्वारा मृत्यु दंड को माफ़ करने की क्या प्रक्रिया है? फासी पर रोक लगाने की जानकारी / Death penalty ,Stop at fasci

क्या आप जानते है कि आप प्रधानमंत्री मोदी से कैसे मिल सकते है / how you can meet pm Modi. Prime minister


आइये इस लेख के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति प्राप्त करने के लिए एक नागरिक को क्या-क्या करना होगा.

भारत के प्रधानमंत्री से कैसे करें मुलाकात

किसी भी आम आदमी को प्रधानमंत्री  से मिलने के लिए उनसे अपॉइंटमेंट अर्थात अनुमति लेने की जरूरत होती है. उसके लिए सबसे पहलेप्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करेंऔर अपॉइंटमेंट के लिए पूछें. उपलब्ध समय परप्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) आपको अपॉइंटमेंट देगा (यदि आपकी समस्या केवल प्रधानमंत्री द्वारा हल की जा सकती हैवरना आपकी समस्या को संबंधित प्राधिकरण के पास भेजा जाएगा और फिर आप अपने अपॉइंटमेंट को ख़ारिज कर सकते है). पीएमओ से आप नीचे वर्णित तरीकों से संपर्क कर सकते है.

- आप प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री  से संपर्क कर सकते हैं.
(http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ )

- आप पत्र लिख कर भी संपर्क कर सकते हैं.

संयुक्त सचिवप्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉकनई दिल्ली- 110011
दूरभाष संख्या:- 011-23014547

आप अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए आरटीआई भी फाइल कर सकते हैं.

- MyGov.nic.in पोर्टल के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.
(http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx)
- आप 0091-11-23019545 या 0091-11-23016857 पर फैक्स (Fax) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है.
- आप ईमेलयू ट्यूबट्वीटर और फेसबुक आदि के माध्यम से भी प्रधानमंत्री से जुड़ सकते है.
क्या आप जानते है कि प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर एक खंड है जिसके द्वारा कोई भी ईमेल लिखकर सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंच सकता है.
"प्रधानमंत्री  को लिखते समय," 'लॉगिन/ पंजीकरण/ खोया पासवर्ड / पुनः सक्रियकरण मेलका विकल्प आएगा और आप ईमेल लिख सकते है.

वेबसाइट पर 'हमारी सरकारनाम का एक खंड भी है जिसमें भारत के राष्ट्रपतिलोकसभाराज्यसभाकैबिनेट सचिवालयप्रेस सूचना ब्यूरो, data.gov, India.gov.in, भारत सरकार की वेब निर्देशिका और MyGov के उप-वर्ग शामिल हैं.

अर्थात वेबसाइट में नवीनतम समाचार रिपोर्टप्रधानमंत्री  की फोटोउद्धरण और उनके भाषणों का विवरण भी दिखाया गया है.

राष्ट्रपति द्वारा मृत्यु दंड को माफ़ करने की क्या प्रक्रिया है? फासी पर रोक लगाने की जानकारी / Death penalty ,Stop at fasci

सवाल यह उठता है कि पीएमओ से अपॉइंटमेंट के लिए कब संपर्क करना चाहिए.

- सबसे पहले अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक से संपर्क करें और अपनी समस्या के बारे में बताए.
- या फिर अपनी समस्या के लिए अपने राज्य के मुख्यमंत्री या मंत्रियों से संपर्क करें.
उपरोक्त प्राधिकरण से संपर्क करने के बादअगर आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ हो तो आप पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं.

UPDATE BY ANKIT TRIPATHI

क्या आप जानते है कि आप प्रधानमंत्री मोदी से कैसे मिल सकते है / how you can meet pm Modi. Prime minister
ANKIT TRIAPTHI

Post a Comment

No comments