akhilesh yadav and dimple yadav love story किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेम कहानी

Share:

akhilesh yadav and dimple yadav love story अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेम कहानी.

भारत में राजनेताओं का निजी जीवन उनकी सार्वजनिक जीवन से ही बेहद अलग होता है उनके शौक उनकी पसंद में लोगों की दिलचस्पी होने के बावजूद उसे सामने लाने का साहस बहुत कम कर पाते हैं. ऐसे में उनके प्रेम संबंध और प्रेम कहानियां तो सबसे ज्यादा छुपाने की कोशिश की जाती है. जबकि मजेदार की बात यह है कि अगर पूरे विश्व के परिपेक्ष में देखें तो इस मामले में ज्यादातर भारतीय राजनीतिक ईमानदार ही साबित हुए हैं.
akhilesh yadav and dimple yadav love story किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
मुलायम और एनडी तिवारी भी मशहूर है प्रेम कहानियों को लेकर  
उन्होंने प्रेम किया है तो निभाया भी है चाहे वह नारायण दत्त तिवारी हों या फिर मुलायम सिंह यादव आज भारत के कुछ राजनेताओं के ऐसे ही कुछ प्रेम मशहूर प्यार के किस्से से रूबरू कराते हैं जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे

अखिलेश यादव डिंपल यादव की प्रेम कहानी 

राजनीति के सबसे खूबसूरत पर सबसे लो प्रोफाइल प्रेम कहानी है जिसके बारे में सबसे कम लोग जानते हैं जिनकी वार्निंग सबसे ज्यादा स्पष्ट नजर आती है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की लव स्टोरी किसी फिल्म या परी कथा जैसे है ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे अखिलेश की मुलाकात उत्तराखंड के आर्मी परिवार की दूसरी बेटी डिंपल से लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हुई थी.

इस वक्त डिंपल लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा थी यह मुलाकात दोस्ती में कब बदली पता नहीं चला फिर दोस्ती दोस्ती के बीच प्यार का परवान कब चढ़ा यह भी पता नहीं चला शुरुआत में मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते से सहमत नहीं थे हर प्रेम कहानी की तरह की प्रेम कहानी में भी उतार-चढ़ाव नजर आए मुलायम सिंह यादव को यह रिश्ता शुरुआत से ही मंजूर नहीं था.

कहा जाता है कि उस वक्त के मुलायम के खास दोस्त अमर सिंह ने दोनों की शादी के लिए मनाया और 1999 में दोनों की शादी हुई अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं राजनीतिक जीवन में व्यस्त होने के बावजूद दोनों अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं तो यह रही आज अखिलेश और डिंपल की प्रेम कहानी.

Post a Comment

No comments