DDA भर्ती 2019: स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन dda-recruitment

Share:

dda recruitment stenographer दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी DDA भर्ती 2019

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
DDA भर्ती 2019: स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदनdda-recruitment-190-vacancies-for-stenographer-junior-engineer-and-other-posts


अधिसूचना विवरण:


विज्ञापन संख्या- 01/2019/Rectt. Cell. /Pers./DDA

महत्वपूर्ण तिथि:


ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 23 दिसंबर 2018

आवेदन की अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2019

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 जनवरी 2019

सरकारी नौकरी के लिए निकली बंपर भर्तियां, अंतिम तिथि नजदीक

RBI में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन आवेदन कर पाएं हजारों की सैलरी

 स्नातकों के साथ 10वीं पास के लिए एयर इंडिया में नौकरी करने का मौका, इंटरव्यू के माध्यम से चयन

रिक्ति विवरण:


स्टेनोग्राफर ग्रेड डी’- 20 पद

सीनियर लॉ ऑफिसर- 3 पद

डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग)- 6 पद

डिप्टी डायरेक्टर (आर्की.)- 1 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग)- 19 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्की)- 13 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम)- 5 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (मिंस.)- 9 पद

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर- 18 पद

जूनियर लॉ ऑफिसर- 5 पद

प्लानिंग असिस्टेंट- 45 पद

प्रोग्रामर- 3 पद

जेई (सिविल)- 3 पद

एसओ (हॉर्टिकल्चर)- 8 पद

आर्कीटेक्चरल असिस्टेंट- 10 पद

नाइब तहसीलदार- 6 पद

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 4 पद

सर्वेयर- 13 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप)- 5 पद

पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता- 

सीनियर लॉ ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में नियमित डिग्री या समकक्ष.

डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग)- प्लानिंग/आर्कीटेक्चर/सिविल/म्युनिसिपल इंजीनियरिंग में बैचलर्स या जियोग्राफी/सोसिओलॉजी/इकोनॉमिक्स में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष.

डिप्टी डायरेक्टर (आर्की.)- अर्बन डिजाईन या कंजर्वेशन या लैंडस्केप या बिल्डिंग इंजिनियर में मास्टर्स डिग्री.

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग)- प्लानिंग/आर्कीटेक्चर/सिविल/म्युनिसिपल इंजीनियरिंग में बैचलर्स या जियोग्राफी/सोसिओलॉजी/इकोनॉमिक्स में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष.

असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्की)- अर्बन डिजाईन में या कंजर्वेशन में या लैंडस्केप या बिल्डिंग इंजिनियर में पोस्ट ग्रेजुएशन.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा: 

18 से 30 वर्ष

आवेदन कैसे करें:


योग्य उम्मीदवार डीडीए के वेबसाइट www.dda.org.in से 22 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.