SBI में भर्तियां, आपके पास है ये डिग्री तो मिलेगी 12 से 15 लाख सैलरी, बिना परीक्षा दिए पाएं नौकरी letest sarkari naukri, letest govrment job, sbi job

Share:

SBI में भर्तियां, आपके पास है ये डिग्री तो मिलेगी 12 से 15 लाख सैलरी, बिना परीक्षा दिए पाएं नौकरी sarkari-naukri-upsssc-recruitment-opportunities-for-672-posts-know-how-to-apply-sarkari-jobs
-.-------------------------------------------------------------------------------------------------------
SBI Recruitment 2019 में वरिष्ठ कार्यकारी के अनेक पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि कुल 15 पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। इन पदों के लिए अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गई है। पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
SBI में भर्तियां, आपके पास है ये डिग्री तो मिलेगी 12 से 15 लाख सैलरी, बिना परीक्षा दिए पाएं नौकरी letest sarkari naukri, letest govrment job, sbi job


रिक्ति विवरण-


पद का नाम                                   पदों की संख्या                 वेतन
वरिष्ठ कार्यकारी (क्रेडिट समीक्षा)            15                          12.00 - 15.00 लाख (प्रति वर्ष)
शैक्षिक योग्यता-

आपको बता दें कि उम्मीदवार के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट / एमबीए (फाइनेंस) / मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल / मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज / पीजीडीएम (फाइनेंस) की डिग्री होनी अनिवार्य है।

आयु सीमा (01.12.2018 को)

पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है।आवेदन शुल्क-


जनरल और ओबीसी के लिए- 600 / - रु।
SC / ST / PWD के लिए- 100 / - रु।

आवेदन शुल्क -

 उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि-  22 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 11 फरवरी 2019

ऐसे करें आवेदन-


इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.sbi.co.in के माध्यम से 22.01.2019 से 11.02.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Advt। क्रमांक: CRPD / SCO / 2018-19 / 13
नौकरी का स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए विज्ञापन देखें। 

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

सरकारी नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें