government jobs sarkari naukri bsf recruitment 10वीं पास युवा के लिए निकली BSF में बंपर भर्तियां, सैलरी सुनकर हो जाएंगे खुश

Share:

government jobs sarkari naukri bsf recruitment-2019-check-how-to-apply-online
"Bsf recruitment 2018-19, www.bsf.nic.in recruitment 2018, bsf recruitment 2018 online apply, bsf online apply, bsf tradesman recruitment 2019, bsf recruitment 2019 online apply, bsf.nic.in 2019, current vacancy bsf, Government Jobs Photos, Latest Government Jobs Photographs, Government Jobs Images, Latest Government Jobs photos
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
government jobs sarkari naukri bsf recruitment 10वीं पास युवा के लिए निकली BSF में बंपर भर्तियां, सैलरी सुनकर हो जाएंगे खुश

सरकारी नौकरी: Border Security Force ने कांस्टेबल के पदों पर आवेदन जारी किया है। BSF Recruitment 2019 में जारी किए गए पदों की कुल संख्या 1763 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है। 

Border Security Force Recruitment 2018 में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार BSF द्वारा जारी सरकारी विज्ञप्ति को देखें एवं उसमें दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

शैक्षिक योग्यता

आपको बता दें कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं के साथ आईआईटी व अन्य शैक्षिक योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमाः

पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.bsf.nic.in के माध्यम से 03 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि-  24 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 03 मार्च 2019

पद का नाम  पदों की संख्या   वेतन

कांस्टेबल    1763               21700 – 69100 रूपये/-
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगा।