IPL सीजन-12
का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों को
लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है। हर एक की नजर आईपीएल जीतने में होंगी। वहीं
हर साल अपने डांस और मस्ती से आईपीएल को सुपरहिट बनाने वाली चीयरलीडर्स ने भी
तैयारी कर ली है।
आइए
इसी कड़ी में जानते हैं कि मैच में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली और अपनी टीम का
मनोबल बढ़ाने वाली इन चीयरलीडर्स की कमाई कितनी होती हैं।
चीयरलीडर्स
की कमाई क्या है? चीयर्सलीडर्स को एक मैच के लिए कितने
रुपये मिलते हैं? और कौन सी टीम उन्हें सबसे ज्यादा पैसे
देती है और कौन सी टीम सबसे कम पैसे देती है? इन
सब बातों के बार में जरा विस्तार से जानते हैं।
मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीयरलीडर्स को हर मैच में 6000/- रुपये प्रति मैच दिए जाते
हैं। साथ ही मैच जीतने पर चीयर्सलीडर्स को 3000/- रुपए और साथ ही बोनस भी दिया
जाता है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी की तरफ से आयोजित पार्टी और अपियरेंस का अलग से
पैसा मिलता है।
पार्टीज
में अलग से परफॉर्म करने के लिए इन्हें 5000/- रुपये से लेकर 12000/- रुपये तक
मिलते हैं। वहीं चीयर्सलीडर्स को अलग से 5000/- रुपये फोटोशूट के लिए भी दिए जाते
है।
रिपोर्ट्स
के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स चीयर्सलीडर्स को सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं।
केकेआर ने पिछल साल चीयर्सलीडर्स की फीस में 10% से 20% का इजाफा भी किया था।
केकेआर
चीयर्सलीडर्स को हर मैच के लिए सबसे ज्यादा 12 हजार रुपये देती है। केकेआर के बाद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चीयर्सलीडर्स को 10000/- रुपये प्रति मैच देता है।
मैच
फीस के अलावा सभी टीमें बोनस के रुप में 3000/- रुपये भी देती हैं। वहीं मुंबई
इंडियंस की चीयर्सलीडर्स को 7000/- से 8000/- रुपये प्रति मैच मिलता है। साथ ही
उनकी कमाई भी मैच फीस के आधार पर तय की जाती है।
ये
आंकड़े आईपीएल सीजन-10 के आधार पर लिए गए हैं। हर सीजन में लगभग 10 से 20 प्रतिशत
की हाइक होती रहती है। जाहिर सी बात है कि ये रकम हर मैच में बढ़ती ही रहती है।