जब कामेडी की बात
आती है तो सबके दिमाग में एक बार कपिल शर्मा का नाम जरूर याद आता है। कपिल के शो 'द कपिल शर्मा' में आना हर एक
एक्टर की ख्वाहिश होती है। कपिल के शो में हर हफ्ते कोई न कोई सेलिब्रेटी अपनी
फिल्म के प्रमोशन के लिए आता है।
लेकिन आज हम आपको
ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कपिल कई बार अपने शो पर आने का
निमत्रंण भेज चुके हैं लेकिन वो हस्तियां अभी तक कपिल शर्मा शो में नहीं आ सकी
हैं।
सचिन तेंदुलकर
पहला नाम आता है
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर का। खुद कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है। कपिल ने सचिन को भी शो
पर आने का न्योता दिया था लेकिन वे नहीं आए। हालांकि दूसरे बड़े क्रिकेटर जैसे विराट
कोहली-शिखर धवन कपिल के शो में आ चुके हैं। बीते दिनों 1980 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम कपिल के शो में नजर
आई थी।
आमिर खान
दूसरा नाम आता है
आमिर खान का। आमिर के अलावा बॉलीवुड के दोनों खान यानि सलमान खान और शाहरुख खान कई
बार कपिल के शो पर आ चुके हैं। लेकिन आमिर खान आज तक एक बार भी कपिल के शो पर नजर
नहीं आए। बता दें कि आमिर किसी भी शो में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने से बचते
हैं।
संजय दत्त
बॉलीवुड का बड़ा
से बड़ा कलाकार कपिल के शो में कई एंट्री मार चुके हैं। लेकिन संजय दत्त आज तक
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में नहीं पहुंचे।
एम एस धोनी
महेंद्र सिंह
धोनी की बायोपिक 'धोनी द अनटोल्ड
स्टोरी' बनी तब कपिल शर्मा ने
उन्हें शो पर इनवाइट किया था, मगर उन्होंने
व्यस्तता का कारण बताकर शो पर आने से इनकार कर दिया था।